नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर तेजपाल

0
90

Tejpal forced to wander from door to door in search of job

 

अवधनामा संवाददाता

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग नौकरी, कहा भूखमरी पर पहुंच रहा परिवार

सीतापुर (Sitapur)। बेरोजगारी का दंश झेल रहे तेजपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आउट सोसिंग से नौकरी दिलाने की मांग की है। जिससे वह अपना व परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सके। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य माध्यमों से तेजपाल ने नौकरी की मांग को बरकरार रख हैं
दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग करते हुए विकास खण्ड ऐलिया ग्राम अडवेनिया ग्रण्ट पोस्ट नेरीकलां  के तेजपाल उर्फ यशपाल यादव पुत्र राधेश्याम ने कहा है कि वह एक भूमिहीन मजदूर व्यक्ति है और उसके पास मजदूरी के अलावा जीवन यापन करने का कोई साधन नही है। तेजपाल कक्षा-8 पास बेरोजगार है, जो पिछले कोविड-19 के लाकडाउन से बेरोजगार है। जिस वजह से उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी। तेजपाल ने मांग करते हुए कहा कि उसका परिवार भूखमरी की कगार पर है। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री उ0प्र0 लखनऊ को जरिए डाक नौकरी के लिए पत्र भी प्राप्त हुआ था लेकिन उस पर काफी प्रयासो के बावजूद प्रार्थी को नौकरी नही मिली।  उसके बाद प्रार्थी सेवा को सेवा योजन में रजिस्टेªशन को कहा गया प्रार्थी ने वह भी आवेदन किया प्रार्थी ने कई अधिकारियो व विभागो को आनलाइन व स्वयं जाकर सैकडो प्रार्थना पत्र दिए परन्तु अभी तक कोई लाभ नही मिला। पीड़ित तेजपाल ने सीएम से नौकरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here