Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeशिक्षक समाज का दर्पण है,कम्पोजिट विद्यालय रामपुर कुर्मियान में हुआ आयोजन--

शिक्षक समाज का दर्पण है,कम्पोजिट विद्यालय रामपुर कुर्मियान में हुआ आयोजन–

अवधनामा संवाददाता

 विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

सुल्तानपुर,लम्भुआ। कम्पोजिट विद्यालय रामपुर कुर्मियान में दो सेवा निवृत्त शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ इकाई के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है।उसके कार्य-व्यवहार आचरण गुणों का समाज मूल्यांकन करते हुए अनुकरण करता है। इसलिए हम सभी शिक्षकों को समाज को साथ लेकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए देश का एक सभ्य नागरिक बनाने की नींव डालनी चाहिए। जिस पर सभ्य एवं अच्छे देशभक्त की इमारत खड़ी हो सके। सेवा निवृत्त होने वाली दोनों शिक्षिकाओं आलिया सिद्दीकी एवं किरन जायसवाल ने अपने सेवाकाल में समय पालन कर्तव्यनिष्ठा से यह साबित किया है जिसका प्रमाण यह बच्चे हैं, जो उनके सेवानिवृत्त को जानकर अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंत्री राधेश्याम यादव ने कहा कि शिक्षक सेवा निवृत्त के बाद अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन और ठीक से कर सकता है। एस एम सी अध्यक्ष अरविंद यादव ने विद्यालय को हर तरह के योगदान करने की बात कही। शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र धार्मिक व अध्यात्मिक पुस्तकें उपहार भेंट किया गया। कक्षा 5 व 8 के बच्चों को विदाई भेंट में लंच बॉक्स दिया गया। विद्यालय की छात्रा स्वाति के गीत व रमन के नृत्य की प्रशंसा सभी अभिभावकों ने की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारिका प्रसाद यादव, कंचन वर्मा, सुमन यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, देवीप्रसाद, मासूम रज़ा, विजय प्रताप सिंह, जयशंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, अतहर, प्रमोद मिश्रा, अमर बहादुर वर्मा, सुचित्रा नन्दन चतुर्वेदी, जे के त्रिपाठी, वृजेश सिंह, अकबाल खां, मनीष गुप्ता, पप्पू मौर्या, रमेश सिंह, जयकुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular