स्वामी सुखदेवानंद को विश्वविद्यालय की मान्यता,कमेटी गठित
शाहजहांपुर , जनपद को उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक बड़ी घोषणा की है इस बैठक के बाद शाहजहांपुर जनपद में विश्वविद्यालय यानी यूनिवर्सिटी बनने जा रही है इसका श्रेय स्वामी सुखदेवानंद डिग्री कॉलेज के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद को जाता है पूर्व में स्वामी चिन्मयानंद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए अरबों की संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी है इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए स्वामी सुखदेवानंद डिग्री कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसको लेकर एक कमेटी गठित की गई है।
जिसमें बरेली यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारी भी सम्मिलित किए गए हैं अभी तक शाहजहांपुर जनपद के संचालित विद्यालय और डिग्री कॉलेज बरेली यूनिवर्सिटी के अंडर में आते थे जिसके चलते बरेली यूनिवर्सिटी का बोझ अधिक था और शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा क्षेत्र था अब शाहजहांपुर जनपद में यूनिवर्सिटी बनने के बाद एक तरफ बरेली यूनिवर्सिटी का बोझ कम होगा वहीं दूसरी तरफ शाहजहांपुर जनपद को एक बड़ी उपलब्धि हासिल होगी स्वामी सुखदेवानंद डिग्री कॉलेज की 33,092.12 वर्गमीटर जमीन है और इसके पास कुल 21.01 एकड़ भूमि उपलब्ध है।
इसमें से 20 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय को दी जाएगी। पहले चरण में उच्च शिक्षा विभाग और मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के बीच एमओयू होगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत औपचारिक कार्यवाही पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय के संचालन के लिए अलग से एक सोसाइटी का गठन भी किया जाएगा। शाहजहांपुर के युवाओं के लिए यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के नए अवसर खोलेगा और क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेश में अभी 38 राज्य विश्वविद्यालय संचालित हैं। अब कैबिनेट बैठक के बाद 39 वां विश्वविद्यालय शाहजहांपुर जनपद में बनने जा रहा है इस घोषणा के बाद शाहजहांपुर जनपद ही नहीं पड़ोस के जनपद भी स्वामी चिन्मयानंद के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।