स्वितोलिना ब्राडी क्वार्टर फाइनल में  बाहर

0
65

मेलबर्न। (Melbourne) अमेरिका (America)  की जेनिफर ब्रॉडी (Jennifer brody) चौथे राउंड में क्रोएशिया  (Croasia)  की डोना वेकिच (Donna Vecich) को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Grand Slam Australian Open ) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयीं जबकि विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी यूक्रेन (Ukraine ) की एलिना स्वितोलिना (Elena Svitolina) अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, ब्राडी (brody) ने वेकिच (Vecich)  को एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

ब्रॉडी (brody) का अंतिम आठ में मुकाबला हमवतन जेसिका पेगुला (jessica pegula) से होगा। महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिग की 61वें नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने स्वितोलिना (Svitolina ) को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। स्वितोलिना (Svitolina )  का ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग में सफर इस हार के साथ ही समाप्त हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here