संभलःअवधनामा संवाददाता एमजीएम पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह(01 जनवरी से 31जनवरी 2026) के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्य प्रो डा योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य जी ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।सड़क सुरक्षा से संबंधित जन सहभागिता और ज्ञानवर्धन हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने कहा कि सड़क मार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक होने से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है अतः जनजागरुकता हेतु यह अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है।
सड़क पर निकलते समय सभी को सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना चाहिए।दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डॉक्टर फहीम अहमद ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह जनवरी के अंतर्गत महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं के साथ रैली द्वारा भी जन सामान्य में सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।इस अवसर पर प्रो आबिद हुसैन,प्रो निरंकार सिंह डा मोहम्मद इमरान खान,डा निलेश कुमार ,डा नेमपाल सिंह,डा जोहरा जबीं,डा अजय कुमार,डा नवीन यादव,डा आनंद सिंह,डा राजकमल सरोहा डा मीनाक्षी गोयनका,डा राजेश कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





