Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeBusinessशुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

घरेलू शेयर बाजार आज रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली का दबाव बनने की वजह से शेयर बाजार की चाल में थोड़ी गिरावट भी आई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत और निफ्टी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.07 प्रतिशत से लेकर 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला और आईटीसी के शेयर 1.27 प्रतिशत से लेकर 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,227 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,719 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 508 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 1 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 1,098.02 अंक की छलांग लगा कर 79,984.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 450 अंक टूट कर 79,549.09 अंक तक गिर गया। हालांकि इसर गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 784.58 अंक की मजबूती के साथ 79,670.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 269.85 अंक की मजबूती के साथ 24,386.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 300 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 24,419.75 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 239 अंक की बढ़त के साथ 24,356 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 581.79 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,886.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 180.50 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,117 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular