एस एस कॉलेज के शिक्षकों का दल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मे भाग लेने नेपाल रवाना

0
183

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर, जनपद के एस एस (पी जी) कॉलेज से कॉमर्स विभाग के चार और राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद से एक शिक्षक नेपाल के लुंबनी बौद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा अवार्ड समारोह में भाग लेने रवाना हुए। लुंबनी बौद्ध विश्वविद्यालय में दिनांक ६ और ७ जनवरी को महात्मा बुद्ध की शिक्षा और वर्तमान प्रासंगिकता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है जिसमें नेपाल, भूटान, थाईलैंड, श्रीलंका, भारत आदि देशाें के शिक्षाविद भाग लेंगे । नेपाल सरकार द्वारा चुनिंदा शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया जाएगा। एस एस कॉलेज के कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो अनुराग अग्रवाल को एक तकनीकि सत्र में, की-नोट स्पीकर के रूप में अपना वक्तव्य देने हेतु आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त कॉमर्स विभाग के ही डा संतोष प्रताप सिंह , डा रूपक श्रीवास्तव,डा अपर्णा त्रिपाठी और राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो एस के सिंह अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। समारोह में प्रो सिंह और एस एस कॉलेज की इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा पद्मजा मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ,”सिद्धार्थ से बुद्ध” का विमोचन भी किया जाएगा। सम्मेलन में महाविद्यालय का प्रतिनिधत्व करने हेतु प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डा ए के मिश्रा, प्राचार्य प्रो आर के आजाद और राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद के प्राचार्य प्रो राजकुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षक दल को शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here