अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। चाचा शरीफ के दोनों पुत्रों ने उनकी जिम्मेदारी उठाते हुये रविवार को एक और लावारिस शव को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर अपना कर्तव्य निभाया। बताते चलें कि जिला चिकित्सालय के मॉर्चरी में रखे लावारिस लाश की शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शनिवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस की तरफ से इसकी सूचना लावारिस लाशों के मसीहा कहे जाने वाले पद्मश्री के लिये नामित अयोध्या के चाचा मो. शरीफ को दी। सूचना मिलते ही चाचा शरीफ ने पूछा कि मृतक किस धर्म से ताल्लुख रखता है, उन्होंने बताया कि मृतक मुस्लिम धर्म का है। जिसपर चाचा शरीफ ने अपने दोनों मो. पुत्रों मो. सगीर व मो. असरफ को शव को दफनाने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद शरीफ के दोनों पुत्रों ने शव को चार कंधों पर लेकर ताड़वाली तकिया पहुंचे, जहां मुस्लिम रीतिरिवाज से शव को दफन कर मृतक की कब्र पर फातिया भी पढ़ा।
Also read