अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । (Ayodhya) वैश्विक महामारी कोविड-19 की रफ्तार यद्यपि जनपद में कुछ धीमी हुई है किंतु खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में सेवा भारती अयोध्या महानगर एवं संघ ने लोगो को इम्युनिटी काढ़े की शुरुआत से लेकर बंदी के असर से मध्यम एवं गरीब परिवारों में राशन सामग्री तक पहुँचाने की सेवा को जोड़ा गया है।
कोरोना आपदा सहायता पटल – सेवा भारती महानगर द्वारा संचालित सेवाओं एवं अन्य सम्बंधित सहयोग के लिए तीन सदस्यीय सूची नम्बर जारी की गई है।
बालेन्द्र भूषण सिंह (9450563904) सुधीर सिंह (9450426749) डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी (8400003421)
काढ़ा वितरण एवं सैनेटीजेशन – संघ के स्वयंसेवक व अभाविप के कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में काढ़ा वितरण व सैनेटीजेशन का भी कार्य कर रहे है, घर गली मोहल्लों के साथ ही अंतिम संस्कार स्थलों पर भी सैनेटीजेशन करवाया जाता है।
अवध रसोई से पके व राशन किट से कच्चे राशन का प्रबंधन-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर नानकपुरा में अवध रसोई की स्थापना कर सेवा भारती द्वारा कोरोना काल की शुरुआत से ही निरन्तर भोजन पैकेट जिला अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए व बस स्टेशन पर पथिको के लिए भोजन व पानी उपलब्ध कराया जा है। नियमित समीक्षा के आधार पर आवश्यकतानुसार जरूरतमंद परिवारों तक भी भोजन पैकेट पहुचाये जाते हैं। सेवा के सुचारू संचालन हेतु योजनानुसार कार्यकर्ता सहयोग करते हैं।
इसी प्रकार संकट काल मे कारोबार आदि की समस्याओं से ग्रस्त परिवारों को राशन सामग्री पैक कर उपलब्ध कराई जा रही है।व्यवस्था बालेन्द्र भूषण, प्रेमचन्द्र, प्रकाश जी, मुकेश तोलानी,अखिलेश, अनिल, डॉ आनन्द, अमित शंकर आदि द्वारा देखी जाती है।
गायों व बंदरो की सेवा-
गाय बंदर व पशुओं के लिए भीगा हुआ गेहूं, चना, गुड़, केला, आदि का नियमित वितरण डॉ शिवकुमार तिवारी, रविन्द्र गुप्ता रामूजी, अरविंद, डॉ उपेन्द्रमणि द्वारा किया जा रहा है।
आइसोलेशन सेंटर- बाहर से आने वाले प्रवासियों अथवा चिकित्सक परामर्श पर होम आइसोलेशन के मरीजों की असुविधा को देखते हुए सेवा भारती ने कुछ स्थल आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किये, गनपतराय शिशु मंदिर रानोपाली में 25 बेड का एक सेवा केंद्र शुरू किया गया, जहां उन्हें कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं । दो मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं।
इसीप्रकार ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासी या हल्के लक्षणो वाले प्रवासियों के लिए सेवा भारती द्वारा एक आइसोलेशन केंद्र गंगौली में स्थापित किया गया जिसकी देख रेख अलका वर्मा व लालजीत यादव व एकल विद्यालय के कार्यकर्ता करेंगे। विभाग सम्पर्क प्रमुख डॉ शिव कुमार तिवारी, सह सँघ चालक डॉ शिशिर मिश्र, संघचालक रविन्द्र गुप्त , व डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस केंद्र की व्यवस्था व तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक सावधानियों की चर्चा की।
होलिस्टिक टेलिकन्सल्टेशन सेवा – होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ, आरोग्य भारती व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में पौर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक 3 महिला चिकित्सकों सहित कुल 32 चिकित्सको का पैनल मोबाइल पर आमजन को निशुल्क परामर्श दे रहे हैं। सेवा का संयोजन कर रहे डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया डॉ आर वी त्रिपाठी, डॉ इंद्रनील बनर्जी, डॉ आशुतोष राय, डॉ पंकजश्रीवास्तव, वैद्य आर पी पांडेय, डॉ कुलदीप, डॉ अवनीश , डॉ आर के जायसवाल, आदि नियमित सक्रिय सहयोग कर रहे हैं और अब तक 4000 से अधिक लोगों ने सेवा का लाभ उठाया है।
Also read