भारत सरकार के राष्ट्रीय कैन एयर कार्यक्रम के तहत नॉलेज पार्टनर के रूप में एएमयू का चयन

0
131

Selection of AMU as Knowledge Partner under National Can Air Program of Government of Indiaअरशद अहमद (अवधनामा संवाददाता)

अलीगढ़। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता वायु कार्यक्रम (एनएसीपी) के तहत देश के 132 शहरों में विशेष परियोजनाओं को लागू करने के लिए विभिन्न स्थानीय निकायों, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और प्रतिष्ठित निकायों द्वारा समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस कार्यक्रम के तहत, आईआईटी, एनआईटी तथा सीएसआईआर द्वारा चयनित वैज्ञानिक संस्थानों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ज्ञान साझेदार के रूप में कार्य करेंगे।

इस संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनके अन्तर्गत इसे मुरादाबाद और खुर्जा शहरों में काम करने के लिए तकनीकी भागीदार के रूप में चुना गया है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सोहेल अयूब के मार्गदर्शन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दोनों शहरों के स्थानीय निकायों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

हाल ही में एनएसीपी के महत्व पर जोर देते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि स्वच्छ और पारदर्शी वायु परियोजना एक आसान लक्ष्य नहीं है वरन् यह एक कठिन चुनौती है जिसे संयुक्त प्रयासों सफल बनाया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here