गोरखपुर। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत तिलौरा मे शुक्रवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम अव्यवस्था का भेट चढ़ गया। अव्यवस्था देखकर सीडीओ भड़क गए और बिना फरियादियों की बात सुने ही बीस मिनट में ही चौपाल छोड़ बखिरा झील देखने चले गए। उनके जाने से फरियादी मायूस लौट गए और उनमे आक्रोश व्याप्त है।
बता दे की शुक्रवार को ग्राम पंचायत तिलौरा मे मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत तिवारी की अध्यक्षता मे चौपाल का आयोजन किया गया था। सीडीओ साढ़े दस बजे चौपाल पहुँचे जनता से संवाद के लिए माईक, पंखे की व्यवस्था न होने से नाराज होकर सीडीओ चौपाल छोड़कर उठ गए और गाव की एक सीसी रोड का निरीक्षण कर चल दिये।
सीडीओ के इस तरह चले जाने से फरियादी प्रेम प्रकाश दुबे, सुग्रीम पाल, बृजेश गुप्ता, संदीप दुबे, सुनील दुबे, दीपो सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि नाली, रोड, जलजमाव, नरेगा मे घोटाला, अधूरे कार्य समेत कई शिकायते थी पर उनके अचानक चले जाने से सब फरियादी मायूस हो लौट गए। खंड विकास अधिकारी पाली बृजेश यादव ने कहा निरीक्षण के दौरान विकास कार्य अधूरा देख सीडीओ ने सचिव अरविंद कुमार का वेतन रोकने का और पत्र कर विकास कार्य में लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।