Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevariyaसदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ख़िरहा स्थित गेंहू क्रय केंद्र...

सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ख़िरहा स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया

Sadar MLA Dr. Satyaprakash Mani Tripathi made a surprise inspection of the wheat purchasing center in Khira

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya)  सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ख़िरहा स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया की किसानों की सुविधा का ध्यान रखें तथा गेंहू की तौल ठीक ढंग से कराये, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।अगर किसी भी क्रय केन्द्र से कोई भी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही निश्चित होगी।सदर विधायक ने कहा कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे रखे जाएं, जिससे बोरों के कारण खरीद प्रभावित न हो। केंद्र पर पड़े गेहूं की डिलिवरी में तेजी एवं कोविड के नियमों का पालन करते हुए केंद्र पर साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। विधायक ने भंडारण एवं अभिलेखों की जांच पड़ताल भी की। कहा कि किसान को अनाज बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर किसानों को कोई दिक्कत आती है तो केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
किसानों को किसी भी प्रकार से अगर गेंहू क्रय केंद्र संचालकों द्वारा किसी भी तरह से परेशान किया गया तो भी वो बख्शा नही जायेगा।सरकार की प्राथमिकता में किसान है,किसान के भले के लिये,किसान की सुविधा के लिये सरकार हर कदम उठा रही है अतः किसानों का पूरा ख्याल रहे गेंहू क्रय केंद्र संचालक।
इस दौरान एसएमआई बैतालपुर नीरज तिवारी, अशोक मणि,मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,जयप्रकाश मणि, विकास मणि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular