पैट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में रालोद ने किया प्रदर्षन

0
80

RLD demonstrated against price hike of petrol, diesel

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल प्रदर्षन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रषासन को सौंपा।

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई के मुद्दे को लेकर हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए। वहां से हाथों में तख्तियां, झंडे लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए जिला अध्यक्ष राव कैसर सलीम एवं प्रदेश महासचिव चौ.धीर सिंह, चौ.नीरपाल सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर और चौ. धीर सिंह ने कहा कि पैट्रोल पर डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। पिछले 3 महीने में 30 रू से अधिक प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि हो गई है। गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा की महिलाओं को गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है। घरेलू बिजली 40 प्रतिषत तक बढ़ा दी गई है, जिसे राष्ट्रीय लोकदल किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि इस पर सरकार ने तुरंत संज्ञान न लिया, तो रालोद अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर सड़कों पर आकर इसे जन आंदोलन बनायेगी। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज युवा काम मांग रहा है और सरकार उनको हिंदू मुस्लिम में उलझा कर रखना चाहती है। कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से शौकीन राणा, नीरपाल चौधरी, चौधरी अर्जुन सिंह, अयूब हसन, भूरा मलिक, आरिफ मुखिया, जान मोहम्मद, आसिफ, पार्षद मुमताज परवीन, पार्षद हाजी शमीम, राव मुजककीर, चौधरी धनवीर, गजेंद्र चौधरी, फखरुल इस्लाम, सतपाल कालरा, राव इरफान, पदम सिंह, रमेश चौहान, विशाल कंबोज, अशोक मुखिया, रमेश चौहान, महावीर सैनी, स्वराज प्रधान, आयशा, शबाना, विक्रम सिंह, सलमान कसार, शाहरुख आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here