Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दिया धरना किया विरोध प्रदर्शन

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दिया धरना किया विरोध प्रदर्शन

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर- अयोध्या। विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत में बहुतायत में मौजूद आवारा पशुओं द्वारा फसलों को किए जा रहे नुकसान से निजात दिलाने तथा ग्राम पंचायत में प्रस्तावित गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ब्लॉक परिसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को ग्रामीणों के साथ ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने का नेतृत्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे एवं प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद सहित ग्रामीण शामिल है। राहुल दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों को दो सूत्रीय मांग पत्र दिया जा चुका है। व समस्या के निस्तारण की मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। दावा किया कि ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला की जमीन प्रस्तावित करने के बावजूद भी ब्लॉक के जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा है कि बड़ी गांव सभा होने के बाद भी यहां गौशाला निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दूबे ने कहा कि आवारा जानवरों के कारण जहां एक और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर आए दिन राहगीर हिंसक जानवरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरने के माध्यम से खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि एडीओ पंचायत अजय तिवारी तथा एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय को जिलाधिकारी को संबोधित 2 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। और चेतावनी दी गई की यदि 15 दिवस में ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो ग्राम वासी पुनः एक बार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।वहीं एडीओ पंचायत अजय तिवारी ने बताया कि शासन की प्राथमिकता में शामिल गौशाला निर्माण का कार्यक्रम पंचायत में कराया जाएगा जिसका प्रस्ताव हो चुका है।धरने में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दूबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, बीडीसी सदस्य बद्री प्रसाद शर्मा, सुशील दुबे, अशोक शुक्ला, सुधीर दुबे, रामबहादुर वर्मा, सियाराम कोरी, राम सहाय निषाद, अनिल यादव, नीरज शुक्ला, राजन शुक्ला, विजय नारायण सिंह अशर्फीलाल, रामगोपाल, शिव बहादुर, छेदीलाल रामगोपाल, पवन तिवारी राम लवट मिश्रा, अमृतलाल, राघवेंद्र दुबे और सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular