अवधनामा संवाददाता
आग बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड पर ताना तमंचा
सूचना पर पहुंचे एसओ ने एक को दबोचा
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा में दो सगे भाइयों ने पड़ोसी के बंद रिहायशी मकान को आग के हवाले कर दिया। आग लगने की सूचना पाकर बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पर दबंग भाइयों ने तमंचा तान दिया। इससे फायर ब्रिगेड की टीम सहम गई और घटना से थानाध्यक्ष को सूचित किया। थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचे और एक भाई को मौके से दबोच लिया । तब कहीं जाकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। तब तक आग से करीब 10 लाख की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मुंडेरा गांव निवासी शीला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह परिवार सहित ग्रेटर नोएडा में काम करते हैं। गांव के रिहायशी मकान में ताला बंद था। गुरुवार को शाम करीब 5:00 बजे पड़ोसी रघुवीर वर्मा ने अपने भाई रज्जन एवं भतीजे हनुमान के साथ मिलकर घर में आग लगा दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसे फोन पर दी। पीड़िता ने घटना से फायर ब्रिगेड को अवगत कराया। फायर बिग्रेड जब गांव पहुंचा तब रघुवीर ने उस पर तमंचा तान दिया और आग बुझाने से मना किया। इसकी सूचना फायर बिग्रेड के साथ ग्राम प्रधान अनिरुद्ध सिंह ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रघुवीर को तमंचे के साथ दबोच कर थाने ले आई। इसके बाद फायर कर्मियों ने आग बुझाई। इस दौरान आग से करीब दस लाख की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रघुवीर, रज्जन, हनुमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रज्जन व हनुमान मौके से भाग निकले थे।