Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमुकुट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

मुकुट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

 

 

अवधनामा संवाददाता

दीदारगंज,आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के डीहपुर गांव की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ शनिवार की रात मुख्य अतिथि क्षेत्र के युवा समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया गया। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में 5 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने बताया कि डीहपुर गांव की रामलीला आजादी के पहले सन् 1942 से बिना किसी रुकावट के लोगों के सहयोग से होती चली आ रही है। जहां पर गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। मुख्य अतिथि प्रद्युम्न मिश्रा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए प्रभु श्री राम भगवान होने के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हम सभी को अगली पीढ़ी के परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की आज के समय में अत्यंत आवश्यकता है। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, राजबीर सिंह, भगौती दूबे, अखण्ड प्रताप, छविराम यादव, रामविलास यादव, भोलू पांडेय, सच्चू, धर्मेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular