महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन अधिकारियों की समीक्षा बैठक का संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने जिले में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए साथ ही महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों को जल्द से जल्द और समय से निस्तारण करने पर भी जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी नें जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना शाखा प्रभारियों के साथ अभियोजन अधिकारियों से अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में विभिन्न निर्देशों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारीयों को 107/16 में अपराधियों को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने निदेशक अभियोजन को सभी न्यायालय के वादों को टेकअप कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व अपहृताओं की बरामदगी जल्द करने के लिए निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं को लटकाया न जाए बल्कि जल्द से जल्द उनका निस्तारण किया जाए, जिससे आगे की कार्रवाई शुरू हो सके।
बैठक में शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, उपजिलाधिकारी चरखारी, उपजिलाधिकारी सदर शिवध्यान पाण्डेय, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहित अभियोजन के अधिकारी तथा समस्त शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।