Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurखाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम का हुआ...

खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। शनिवार को विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी व किड्स प्लांट प्लेवे विद्यालय में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में विद्यालय में “इट राइट क्रिएटिविटी चैलेंज फेस 4” का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा. इस कार्यक्रम में पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन राइटिंग वह स्पीच कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसका विषय इट राइट इट हेल्थी, सैफ और न्यूट्रिएंट्स फूड था।
इन सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के रूप में 1000, 800 व 700 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों प्रशस्ति पत्र एवं रिफ्रेशमेंट दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे जैसे जे पी सनराइज गोरखनाथ, सेंट मैरी स्कूल, मेट्रोपॉलिटन स्कूल, अयोध्या दास राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज व एस एस अकैडमी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
डिबेट प्रतियोगिता में एस एस अकैडमी की सांवी गुप्ता को प्रथम, जे पी सनराइज के छात्र त्वमेव तरुण को द्वितीय और एस एस एकेडमी के यथार्थ गुप्ता को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में से एस एस एकेडमी के रेयांश शर्मा, सेंट मैरी विद्यालय के आराध्य और एस एस अकादमी की दिव्यांशी कुशवाहा को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्लोगन राइटिंग में एस एस एकेडमी विद्यालय के अर्णव स्वर्णकार, ए डी गर्ल्स इंटर कॉलेज की अनुराधा व एस एस अकैडमी की ऐश्वी गुप्ता को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्पीच प्रतियोगिता में मेट्रोपॉलिटन स्कूल की अद्रिका मित्तल, एस एस एकेडमी विद्यालय की कनिष्का श्री अग्रवाल व रोशनी उपाध्याय को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित शहर के गणमान्य लोगों ने बैंड के साथ रैली में प्रतिभा किया व लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली तख्तियां व बैनर पोस्टर के साथ बाईकाथन रैली जो शहर के मुख्य चौराहों एवं कॉलोनी से होकर खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पुष्पदंत जैन, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त राजकुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कुमार गुंजन, सहायक आयुक्त खाद्य 2 ,हितेंद्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular