ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में विगत 3 वर्षों से असि.प्रो.राजनीति विज्ञान के पद पर कार्यरत डा.मनोज कुमार का स्थानान्तरण विशेष सचिव उ.प्र. शासन लखनऊ द्वारा कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया होने के फलस्वरूप प्रबंधक प्रदीप चौबे के निर्देश पर प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री द्वारा नवीन महाविद्यालय के लिए कार्यमुक्त किए जाने पर आज आयोजित विदाई समारोह डा.मनोज कुमार को शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई देकर नवीन महाविद्यालय के लिए विदा किया गया। प्राचार्य ने कहा कि डा. मनोज कुमार ने विगत तीन वर्ष में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के मध्य स्नेहपूर्वक अपना श्रेष्ठतम स्थान बनाया था। डा.मनोज कुमार अपनी विनम्रता, व्यवहारिकता तथा कर्तव्यनिष्ठा के कारण जनपद ललितपुर में लोकप्रिय हो गये थे।
कहा कि डा.मनोज कुमार में निर्भीकता, साहस तथा सरल व्यक्तित्व के गुण विद्यमान है। वह अपने भावी जीवन में उन्नति के शिखरों पर अग्रसर हों। उपाध्यक्ष विलास पटैरिया ने कहा कि डा.मनोज कुमार ने प्रबंध समिति के निर्देशों का सदा सम्मान किया तथा प्रबंध समिति द्वारा दिया गया प्रत्येक कार्य उन्होंने अच्छे ढंग से सम्पादित किया। विदाई समारोह में डा.मनोज कुमार ने कहा कि मुझे 3 वर्ष में नेहरू महाविद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री सहित सभी प्राध्यापकों, कार्यालय कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों तथा जनपद वासियों ने जो अपना आत्मीय स्नेह प्रदान किया उसे हम जीवन में कभी भुला नहीं सकते हैं।
इस दौरान विलास पटैरिया, प्रो.आशा साहू, हिमांशधर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, डा. सुधाकर उपाध्याय, डा.सूबेदार यादव, डा.सुभाष जैन, डा.दीपक पाठक, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.ओ.पी.चौधरी, डा.जितेन्द्र राजपूत, डा.अनूप दीक्षित, डा.विनोद कुमार, डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.जगत कौशिक, डा.शैलेन्द्र सिंह चैहान, डा.जगवीर सिंह, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.रोहित वर्मा, मनीष वर्मा, डा.पराग अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, डा.अमित सोनी, धीरेन्द्र तिवारी, डा.संतोष सिंह, इं.विपिन शुक्ला, डा.सुनील शुक्ला, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.वर्षा साहू, डा.रेनू चंदेल, डा.रजनी उपाध्याय, डा.रिचाराज सक्सेना, कविता पैजवार, डा.अभिलाषा साहू, सुश्री श्वेता आनन्द, अतुल मिश्रा, अशेष नारायण द्विवेदी, डा.सत्य देव, विवेक पाराशर, फहीम बख्श, हरीप्रसाद, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, दीपक रावत, जयंत चैबे, गजेन्द्र सिंह, संजय शर्मा, रमेश पाल, सुरेश पाल, हरदयाल, रामसेवक, राकेश कुमार, मिलन सेन, कमलेश कुमार, पुष्पेन्द्र तिवारी, हरि नारायण पाल, लक्ष्मीनारायण सोनी, कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.दीपक पाठक ने व आभार डा.सुधाकर उपाध्याय ने जताया।