रौजा मेला की तैयारियां मुकम्मल रविवार को लगेगा मेला जिले से लेकर बाहर तक आते हैं यहां पर लोग पूरी होती है मन्नते

0
265

अवधनामा संवाददाता

गोंडा- अयोध्या हाईवे पर स्थित रौजा गांव में सैयद सालार रज्जब अली हटीले शाह गाजी की दरगाह पर दो द्विसीय मेला 1 जून से 2 जून तक लगेगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरगाह पर चादर और नामक चढ़ाने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। दरगाह के सज्जादा बाबा खादिम मोहम्मद अमीन शाह गद्दी नशीन के तरफ से आए हुए मेला में सभी श्रद्धालुओं का तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं। जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है। जनपद से लेकर अन्य जनपद से भी रौज मेला में आते हैं लोग मांगते हैं मन्नतें पूरी होती है उनकी मन्नते उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के थाना वजीरगंज क्षेत्र के बलेसर गंज के पास रौज मेला हर वर्ष जेठ माह के पहले रविवार को लगता है और इसी दिन से बहराइच जनपद में गाजी सरकार का मेला भी लगता है जिस दरगाह शरीफ बहराइच के नाम से जाना जाता है और बहराइच में यह मेल एक माह तक चलता है यहां पर जिले से लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से वह अन्य स्थानों से लोग अपनी अपनी दुकान पहले से ही सजा कर लगा लेते हैं जिसमें मेला देखने वाले लोग बढ़ चढ़कर खरीदारी भी करते हैं रविवार को वजीरगंज क्षेत्र के रौज नामक स्थान पर भी मेला लगता है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहती है बताया जाता है कि यहां पर जो भी जायरीन आते हैं और मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है यहां पर बने दरगाह पर ज्यादातर नमक का चढ़ावा किया जाता है यह प्रथा वर्षों से चली आ रही है लोग नमक चढ़कर अपनी मन्नते पूरी होने की दुआ करते हैं और उनकी मन्नतें पूरी भी होती है यहां पर हिंदू मुस्लिम सभी लोग शामिल होते हैं इसी प्रकार गाजी सरकार की दरगाह बहराइच में भी हिंदू मुस्लिम शामिल होते हैं और बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here