अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया (Rudrapur Devariya) त्रिस्तरीय पंचायत के हुए चुनाव में मतपेटीका के लिए सतासी इंटर कॉलेज के परिसर में बनाए गए स्ट्राग रूम पुलिस के पहरा के बीच में है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता जो दो मई के दिन काउंटिंग तक विशेष सुरक्षा रहेंगी जिसके लिए सिफ्ट वाइज पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है
उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय ने बताया कि रुद्रपुर विकासखंड में 26 अप्रैल को हुए मतदान में सभी प्रत्याशियों के मतपेटिका विशेष सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई है जिसमें अधिकारियों की सील मोहर है इसकी सुरक्षा पुलिसकर्मियों के जिम्मे है जो सिफ्ट वाईज चौवीस घंटे ड्यूटी देते रहेंगे जिसकी मानिटरीग स्वय मैं व थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है या मतपेटिका आगामी दो मई को चुनाव अधिकारी के समक्ष खोली जाएगी तब तक के लिए स्कूल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है
आज सुरक्षा व्यवस्था मे हेड कान्सटेवल उपेन्द्र यादव व चन्द्रभान यादव लगे थे
Also read