शनिवार को मंडी खोलने की अनुमति दे प्रशासन : सुलेमान फारूकी

0
97

Administration should allow opening of mandi on Saturday: Suleman Farooqui

अवधनामा संवाददाता

आढ़तियों ने कहा, दो दिन बाद मंडी खुलते ही बढ़ती है भीड़, रहता है संक्रमण फैलने का खतरा

देवबंद : (Deoband) नवीन मंडी स्थल के आढ़तियों ने प्रशासन से वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मंडी को दो दिन के स्थान पर केवल एक दिन बंद किए जाने की मांग की है। शनिवार के दिन मंडी खोले जाने की मांग करते हुए आढ़तियों ने तर्क दिया कि जब दो दिन बाद मंडी खुलती है तो अत्यधिक भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
मंगलवार को नवीन मंडी स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई बैठक में मंडी प्रधान सुलेमान फारूकी ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान फल व सब्जी की थोक मंडी भी बंद रहती है। इससे जहां आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं, रमजान माह में रोजेदारों को फल व सब्जी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दो दिन में फल व सब्जी भी खराब हो जाती है। जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। आढ़तियों ने मांग की कि मंडी दो दिन के बजाए एक दिन बंद की जाए। वहीं, किसानों दीपक, मांगेराम, देशराज, कुलदीप आदि ने बताया कि लगातार दो दिन मंडी बंद होने से उनकी फसल खराब हो रही है। कुछ फसल ऐसी है जिनका वजन भी घट जाता है। सब्जी आढ़ती सुभाष होरा, कलीम, यामीन, फाजिल, वाहिद कुरैशी, नदीम आदि ने शनिवार को मंडी खोलने की मांग की है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here