पंचायत चुनाव से पहले  कच्ची शराब के  ठिकानों पर पुलिस का छापा 

0
133

Police raids on raw liquor bases before panchayat elections

ताहिर रिज़वी (अवधनामा संवाददाता)

रुदौली पुलिस की  बड़ी कार्यवाही  भारी मात्रा में लहन किया नष्ट

रुदौली  अयोध्या (Rudauli Ayodhya) अवैध शराब के खिलाफ रुदौली  पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर  रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  मिर्ज़ापुर छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है। क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेद्र सिंह ने बताया की   पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली क्षेत्र में कई इलाकों में कच्ची शराब बनाने को भट्ठियां फिर से धधक रही है जिसको सूचना मुखबिर के द्वारा। प्राप्त होने पर आज रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मिर्ज़ापुर   में रुदौली पुलिस ने  कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लहन नष्ट किया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here