PHOTOS-पुलिस की लापरवाही और चली गयी एक और जिंदगी

0
159
PANCHDEV YADAV………………….
पुलिस की लापरवाही और चली गयी एक और जिंदगी

मलिहाबाद में संदिग्ध हालातो में मिला युवक का शव

परिजनों ने लगाया ह्त्या का आरोप
जानकारी  के बेलगड़ा गांव से सर्वेश पुत्र रामप्रसाद रोजमर्रा की तरह लखनऊ ड्यूटी जा रहा था।   लेकिन कुछ देर बाद सुचना मिली की क्षेत्र के ही बड़ी गाढ़ी के पास उसका शव पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे
सर्वेश के पिता ने गांव के एक व्यक्ति पे मार डालने का आरोप लगाया है। मृतक की मा  ने मलिहाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की  यदि समय रहते पुलिस दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करती तो उनके बेटे की आज  मौत ना होती।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here