Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeचौका-नदी मुहाने पर कब्जा जमाए भू-मफियाओं से संघर्ष करेगी ए.ऍफ़.टी.बार: विजय कुमार...

चौका-नदी मुहाने पर कब्जा जमाए भू-मफियाओं से संघर्ष करेगी ए.ऍफ़.टी.बार: विजय कुमार पाण्डेय

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA…………………………….
सीतापुर की चौका-नदी मुहाने पर कब्जा जमाए भू-मफियाओं से संघर्ष करेगी ए.ऍफ़.टी.बार: विजय कुमार पाण्डेय

चौका-नदी मुहाने को खाली कराने के लिए सीतापुर से आया प्रतिनिधि-मंडल ए.ऍफ़.टी.बार के जनरल सेक्रेटरी से मिला: विजय कुमार पाण्डेय

सीतापुर जनपद  के विभिन्न ब्लाकों से आये भूतपूर्व-सैनिकों का एक प्रतिनिधि-मंडल ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय से मिला और अपनी पीड़ा को उजागर किया, प्रतिनिधि-मंडल का नेतृत्व करने वाले एम्.एल.गुप्ता  ने बताया कि जनपद के गांजर-क्षेत्र में शारदा नदी की बाद से प्रतिवर्ष क्षेत्र को बहुत बड़े स्तर पर जन-धन की हानि का सामना करना पड़ता है क्योंकि, सीतापुर की चौका नदी के मुहाने पर स्थानीय-भूमाफियाओं ने प्रशासन की मिलीभगत से, पाटकर कब्जा कर लिया है जिसके कारण जून-जुलाई के महीने में जब शारदा नदी का जल-स्तर बढ़ता है तो उसका पानी चौका-नदी बेसिन में बहने के बजाय बेहटा, लहरपुर, रेउसा, बिसवां, मोहम्मदाबाद और रामपुरमथुरा ब्लाक को भीषण बाढ़ की तवाही की चपेट में ले लेता है जिसके कारण; लोगों के घर-द्वार, खेती-किसानी, फसलें और छोटे-मोटे व्यापार तवाह हो जाते हैं और जल-भराव के कारण प्रतिवर्ष महामारी का प्रकोप होने के कारण लोगों को अपनी जान भी गवानी पडती हैं, जिस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता क्योंकि इन्हीं की मदद से मुहाने पर कब्जा किया गया हैं. 

श्री गुप्ता ने बताया की कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बात की गुहार लगाई की चौका नदी के मुहाने को खुलवाकर ग्रामीणों को प्रत्येक वर्ष होने वाले इस नुकसान से बचाया जाय लेकिन, प्रशासन भू-माफियाओं से मिलकर उन्ही जी हुजूरी में लगी रहती है जिसके कारण ग्रामीणों को अपने आर्थिक-श्रोतों और परिवार के सदस्यों की जान देकर इसकी कीमत चुकाने पर मजबूर होना पड़ता है, इन भूतपूर्व-सैनिको की दर्द भरी दास्तान सुनकर बार के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय ने प्रतिनिधि-मंडल को आश्वस्त किया कि अब उनके संघर्ष को ए.ऍफ़.टी बार लड़ेगी, हम शीघ्र ही जिलाधिकारी सीतापुर, मुख्य-सचिव,उ.प्र. और प्रमुख सचिव, सिंचाई को पत्र लिखकर इस समस्या का निदान कराने की मांग करेंगे यदि हमारी इस मांग पर कोई संज्ञान न लिया गया तो हम इसकी लड़ाई अपने तरीके से लड़ेंगे और क्षेत्र भूतपूर्व-सैनिको सहित पुरे पीड़ित किसानों के साथ इस संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे जब-तक की सफलता नहीं मिल जाती.                      

 

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व जनरल सेक्रेटरी डी.एस.तिवारी ने कहा की हमारी बार इस प्रकरण पर गम्भीर है क्योंकि इसका प्रभाव ग्रामीणों के साथ-साथ सैनिको और भूतपूर्व-सैनिकों पर पड़ रहा है और हम प्रशासन के इस रवैये को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हम चोका नदी पर कब्जा जमाए लोगों को शीघ्र ही वहां से हटवाने की कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे और इसके लिए हर सम्भव कदम उठायेंगे, आर.चंद्रा ने आश्वस्त किया की हम इस संघार्ष में साथ है, अरुण कुमार साहू ने मदद का आश्वासन दिया.                    प्रतिनिधि-मंडल ने ए.ऍफ़.टी. बार के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय के आश्वासन दिए जाने पर उनको धन्यवाद दिया और सीतापुर आकर स्थिति की जानकारी लेने का निमन्त्रण भी दिया और कहा की हम ए.ऍफ़.टी. बार के इस संघर्ष में उसके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और मौका पड़ने पर हम हरसम्भव मदद भी करेंगे और इस लडाई को अब बार के साथ मिलकर जीतने तक डटे रहेंगे और भूमाफियाओं को चौका नदी के मुहाने से हटाकर ही दम लेंगे.   

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular