अर्धसैनिक कैंटीन का हुआ उद्घाटन

0
145

 

 

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। जनपद के सठियाव में अर्धसैनिक कैंटीन का उद्घाटन अर्ध सैनिक बल सेना में तैनात श्री राम के पिता दल सिंगार ने फीता काटकर किया। आप बता दें कि कैंटीन में उच्च क्वालिटी एवं गुणवत्ता से भरपूर घरेलू सामान से लेकर जो रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले हर सामान उपलब्ध है इस संबंध में सैनिक श्री राम ने कहा कि इस कैंटीन के खुलने से आसपास के क्षेत्रों एवं गांव के लोगों को काफी आसानी होगी इस कैंटीन की सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त होने पर हमने सठियाव में खोली है उन्होंने कहा कि जो भी सरकार तय करेगी सैनिक परिवार के लोगों को छूट दी जाए वही आप जनता को भी उचित दरों पर सारे सामान उपलब्ध होंगे उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव , रामप्रवेश यादव महा प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता शोभा प्रशाद साथ ही साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here