Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeकूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा

कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा

  • जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने पहुंचा घायल परिवार

Overbearing family beaten up for refusing to dump garbage

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) कूड़ा डालने को लेकर दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे पीड़ित परिवार  जिला चिकित्सालय पहुंचा और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
थाना नागल क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर निवासी पीड़ित परिवार आज जिला चिकित्सालय पहुंचा और उन्होंने पड़ौस में रहने वाले कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर आरोप लगाते हुए वह दबंग लोग आये दिन उनके साथ गाली गलौच करते है और छत पर शराब पीकर कूड़ा उनके घर में फेंक देते है, जिसका उन लोगांे ने विरोध किया, तो दबंग लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। बीचबचाव करने आये लोगों को भी धमकी दे डाली। घायल अवस्था में पीड़ित परिवार आज जिला चिकित्सालय पहंुंचा। इस दौरान घायल सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनांे से आरोपी उनके साथ दबंगता कर रहे है। जिससे उन्हें अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा थाना नागल पुलिस को भी तहरीर दी गयी है। उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने न्याय दिलाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करायी जाये। इस दौरान जयपाल, विपिन कुमार, हर्ष गुप्ता, वैशाली ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular