अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस पॉलिटेक्निक द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में प्रथम सेमेस्टर डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को एएमयू के शैक्षणिक वातावरण, संस्थागत मूल्यों और उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. सलमा शाहीन के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने छात्राओं से अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया।
जनसंपर्क कार्यालय की सदस्य प्रभारी प्रो. विभा शर्मा ने एएमयू की समृद्ध विरासत और इसके संस्थापक सर सैयद अहमद खान के विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।
प्रो. मोहम्मद वसीम अली (प्रॉक्टर) और डॉ. शम्स तबरेज खान (असिस्टेंट डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने छात्रों की सुरक्षा, अनुशासन और सहयोग के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रो. मुजीब अहमद अंसारी (प्राचार्य, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक – बॉयज) ने नियमित उपस्थिति के महत्व को रेखांकित किया, वहीं प्रो. शारमीन खान (प्रोवोस्ट, बीबी फातिमा हॉल) ने हॉस्टल के सकारात्मक वातावरण, पोषण और मानसिक संतुलन के महत्व पर जोर दिया।
विभिन्न विभागों के इंचार्ज ने छात्राओं को अपने-अपने विभागों, पाठ्यक्रमों और सुविधाओं की जानकारी दी। तारिक अहमद और डॉ. शाहनवाजुद्दीन ने पाठ्यक्रम और अकादमिक नियमों पर जानकारी दी, ताकि छात्राएं उपस्थिति, परीक्षा और अनुशासन संबंधी नियम समझ सकें। कार्यक्रम का समापन इंटरएक्टिव सत्र से हुआ, जिसमें डॉ. तारिक इकतिदार खान, इकरा सलीम और डॉ. सोहैब मसूद ने छात्राओं के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया और मंच संचालन अमराह मरयम ने किया।