गोरखपुर । जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद मक्की गोरखनाथ रोड पर ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर बधाई दिया हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी व चौधरी कैफुलवरा अंसारी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का मुसलमान जुमा की नमाज में मस्जिद में दुआ कर रहा है भारतीय सेना के लिए और दोनों बेटियों पर हमें गर्व है हम धन्यवाद देते हैं देश की सेना को।
शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि जब देश के सेना का हौसला बढ़ाया जाएगा तभी हम कोई जंग जीत पाएंगे। अगर हम बेटियों को पढ़ाएंगे शिक्षित बनाएंगे यूनिवर्सिटी भेजेंगे कल यही बेटियां करनाल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्वमीका सिंह बनेगी मध्य प्रदेश के मंत्री ने जो दुखद टिप्पणी की पूरा भारत देश आहत हुआ था उन्होंने माफी मांगी तो सभी को होशियार रहना चाहिए देश की सेना के खिलाफ सुना नहीं जाएगा।
चौधरी कैफुलवरा अंसारी पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि भारत देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर रहते हैं इसी तरह से हमें देश को आगे बढ़ाना है और पाकिस्तान को सबक सिखाना है परमाणु शक्ति संपन्न भारत किसी के आगे न झुकेगा डेढ़ अरब की जनता सेना के साथ है दोनों भारतीय सेना की बेटियों को धन्यवाद पाकिस्तान पर चढ़ाई करने के लिए।
इस मौके पर हाजी साजिद अंसारी, खैरुल वरा अंसारी, नन्हे अंसारी, मिर्जा मोइनुद्दीन बेग, शमशाद कुरैशी, महेंद्र कुमार, चौधरी जैद आदि उपस्थित रहे ।