भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता

0
199
लखनऊ। उ.प्र.जैन विद्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उ.प्र.,लखनऊ के तत्वावधान में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘‘आतंकवाद एवं नकसलवाद राष्ट्रीय एकता मे बाधक’’ अथवा ’’राष्ट्रवाद एवं मानवतावाद’’ विषय पर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11ः30 से 12ः30 तक होगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि पंजीकरण की अन्तिम तिथि 28-10-2020 तक प्रदेश भर से 5300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन ने कहा कि ऑनलाइन सम्मलित प्रतिभागियों के निबन्ध का परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कराया जायेगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here