मातृ दिवस के अवसर पर अभिभावक माताओ को किया सम्मानित

0
1903

 

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। आर पी चिल्ड्रेन हाई स्कूल द्वारा मातृ दिवस के पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रागण में मेरी प्यारी मां अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथी समाजसेवी आकाश राय ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका आरती त्रिपाठी व ज्योति पाण्डेय ने किया। वहा पर उपस्थित माताओ को सम्बोधित करते हुए अतिथि आकाश राय ने कहा मेरा मानना है कि किसी के पास भी इतनी पर्याप्त क्षमता नहीं है जितनी एक मां के पास है जो अपने बच्चे के लिए बलिदान करती है। हर सफल बच्चे के पीछे एक माँ होती है जो और यही कारण है कि ऐसा कहा गया है हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है अर्थात माँ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मांओं की पूजा कर उन्हें नमन किया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन करके उपस्थित जनो का मन मोह लिया विद्यालय द्व्रारा अभिभावक माताओ लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेता अभिभावक माताओ में संध्या गुप्ता, वैशाली शुक्ल, बबिता सैनी, मीना गौतम, शिवानी अवस्थी, रचना शुक्ला, सोनाली शुक्ल, विदुषी मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गयज्ञं अंत विधालय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने आभार  हुए कहा आज न केवल एक प्रबंधक के रूप में बल्कि एक बच्चे के रूप में भी मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूँ कि मुझे मेरी माँ को मेरे लिए इतना कुछ करने के लिए धन्यवाद करने का यह बेहतरीन अवसर मिला है। इस दौरान अंजनी वैश्य, रूचि जौहरी, चित्रा कूकरेजा, मिथलेश गुप्ता, रुवेदा इस्लाम, प्रतीक्षा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here