महोबा। 23 सितम्बर 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन महोबा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को मूक-बधिर प्रशिक्षकों द्वारा सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल को सांकेतिक भाषा की बारीकियों से परिचित कराना और मूक-बधिर नागरिकों से संवाद की क्षमता विकसित करना है, ताकि जरूरतमंदों की सहायता करने में किसी प्रकार की संचार बाधा न रहे।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को संवेदनशील एवं उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पुलिस-जनसंपर्क और अधिक सुदृढ़ होगा तथा विशेष रूप से दिव्यांगजन को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने में सुगमता होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और समाज में समावेशिता एवं समानता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी मूक-बधिर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।