विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन

0
202
बच्चों ने अपने सपनों के स्कूल से संबंधित एक ज्ञापन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेंट किया 
बच्चों ने आत्मसम्मान, लिंग भेद, विज्ञान एवं समानता विषयों पर दी प्रस्तुति एवं लिया प्रदर्शिनी में भाग
विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली एवं लखनऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 350 बच्चों ने लखनऊ में आयोजित ‘प्रगति 2024- स्वाभिमान और सफलता की ओर’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ एवं समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य बच्चों के आत्मसम्मान को बढ़ावा देना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में विश्व बाल दिवस की बधाई देते हुए यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के प्रमुख, डॉ ज़कारी ऐडम ने बच्चों को बाल अधिकार के विषय में बताया। उन्होंने कहा,“बच्चों को अपने अधिकारों के विषय में जानना चाहिए और अपने आत्मसम्मान को भी बनाए रखना चाहिए”। उन्होंने बच्चों को बताया की 2024 भारत में यूनिसेफ का 75वां वर्ष है और इस वर्ष 20 नवंबर को हम संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते के भी 35 वर्ष मन रहे हैं। इस बार बाल दिवस का थीम ‘भविष्य की बात सुनें’ है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लिंग समानता, आत्मसम्मान, विज्ञान, भेदभाव एवं विविधता विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया जिसमें अध्यापकों के लिए टीचिंग लर्निंग सामग्री भी प्रदर्शित की गई। अलग अलग विद्यालयों के बच्चों ने अपने द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों को भी प्रदर्शित किया। बच्चों ने अपने सपनों के स्कूल संबंधित एक ज्ञापन शिक्षा विभाग के अधिकायों को भेंट किया।
अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा सुश्री एकता सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रमों से अध्यापकों एवं बच्चों को अन्य विद्यालयों में किए जा रहे प्रयासों के विषय में पता चलता है एवं उनसे सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा की जब बच्चे अपने कार्यों को सबके  समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here