प्रेक्षक ने दैनिक लेखा रजिस्टर का किया गया निरीक्षण

0
110

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन व दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन,2024 के द्वितीय दैनिक लेखा रजिस्टर का किया गया निरीक्षण, लेखा रजिस्टर मिलान में अनुपस्थित दो प्रत्याशी को नोटिस किया गया जारी। वही
लोेकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन-2024 में निर्वाचन अवधि के दौरान आज द्वितीय बार व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक असलम हसन (आई0आर0एस0) की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 80-राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन,2024 के प्रत्याशियों के दैनिक लेखा रजिस्टर का मिलान किया गया, मिलान के दौरान व्यय प्रेक्षक असलम हसन के निर्देशन में प्रत्येक अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण किया गया और एक अनुसूची तैयार की गयी। व्यय प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह ने अवगत कराया है कि व्यय रजिस्टर के मिलान के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 राबर्ट्सगंज के प्रत्याशी रामशिरोमणी सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी प्रथम व द्वितीय व्यय रजिस्टर के मिलान के दौरान अनुपस्थित रहें, जिससे उनके व्यय रजिस्टर का मिलान नहीं हो सका, व्यय रजिस्टर मिलान के दौरान अनुपस्थित रहने पर प्रत्याशी को नोटिस जारी करने की कार्यवाही के साथ ही इनके द्वारा लिये गये गाड़ी की परमिशन वापस लेने की कार्यवाही की जा रही है, इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन,2024 से भा0ज0पा0 प्रत्याशी श्रवण कुमार व्यय रजिस्टर मिलान के समय अनुपस्थित रहें, जिस कारण इनको नोटिस जारी की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि तृतीय व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 29 मई, 2024 बुधवार को सुबह 10.00 बजे से 05.00 बजे तक किया जायेगा, व्यय रजिस्टर मिलान के दौरान समस्त प्रत्याशियों को उक्त निर्धारित तिथियों में व्यय रजिस्टर मिलान हेतु सम्बन्धित प्रत्याशी/प्रतिनिधिगण को उपस्थित रहने को कहा गया है, जिससे व्यय रजिस्टर का मिलान हो सके। इस मौके पर सहायक व्यय प्रेक्षक ब्रृजभूषण तिवारी, लाईजिनिंग आफिसर ईश्वर चन्द्र शर्मा, लेखाधिकारी अजय कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह पार्टी के प्रत्याशी व प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here