जनचेतना मिशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

0
2153

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। समाजिक संगठन जनचेतना मिशन की नवगठित कार्यकारिणी को आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी और जनहित में कार्य किये जाने का आह्वान किया गया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार गोविन्दर सिंह को अध्यक्ष, शिव चंद्र गुलाटी महासचिव, राजीव सैनी कोषाध्यक्ष, सरदार हरजीत सिंह उपाध्यक्ष, विकास खरबंदा को संयोजक, सतेंद्र आहूजा को प्रोजेक्ट चेयरमैन, शीतल टंडन को एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष पद की शपथ संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन गुलशन नागपाल द्वारा दिलाई गई। गुलशन नागपाल ने कहा कि सामाजिक संगठनो की सामाजिक उत्थान में उपयोगी और अर्थ पूर्ण भूमिका तभी हो सकती है जब सामाजिक संगठनों की कार्यशैली में पारदर्शिता एवं परिवर्तन निरंतर रूप से बना रहे। निवर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र आहूजा ने अपने विदाई के अवसर पर पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल में किए गए सामाजिक संगठनों के विस्तार से जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार गोविन्दर सिंह ने कहा कि जनचेतना मिशन एक टीम के रूप में कार्य करते हुए समाज सेवा के कुछ नए आयाम आने वाले 2 वर्षों में स्थापित करने का प्रयास करेगा। संस्था के एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष शीतल टंडन ने कहा कि जनचेतना मिशन द्वारा सामाजिक सेवा के किए गए कार्य न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है। शपथ ग्रहण समारोह में सरदार गोविन्दर सिंह को संस्था के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक कुरीतियों एवं कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए एक प्रतीक के रूप में तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र आहूजा को भी भावभीनी विदाई दी गई और उपाध्यक्ष हरजीत सिंह को भी तलवार भेंट कर सामाजिक संघर्ष की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में वीरेंद्र भारती, राजीव धारिया, सरदार हरजीत सिंह, विकास खरबंदा, शिव चंद्र गुलाटी, राजीव सैनी, रमन चावला, रवि जुनेजा, मुकेश सेठ, संजय अरोड़ा, सरदार एच एस ग्रोवर, केके गर्ग,कमल शर्मा, मनीष मुंजाल, राजेश मेहता, हरीश डंग इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गुलशन नागपाल द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here