भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को दिलायी शपथ

0
114

Oath administered to newly elected district panchayat president and members of BJP

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मा.मांगेराम चौधरी ने आज 24वें जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर बैठने को लेकर कुछ लोगों को हो हल्ला भी किया गया, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सूझ-बूझ कर शांत कर दिया गया।

आज जनमंच के सभागार में भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मा.मांगेराम चौधरी एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मा.मांगेराम चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अन्य जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ ग्रहण करायी गयी। जिसमें प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मांगेराम कश्यप, हंसराज गौतम, इमरान मलिक, मुकेश चौधरी, माजिद अली, श्रीमती शिमला देवी, ममता चौधरी सहित आदि सदस्य प्रमुख रूप से शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब भाजपा विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने शपथ के पश्चात मंच पर हो रही भीड़ को देखते हुए कहा कि मंच से अनाधिकृत व्यक्ति नीचे उतर जाये। यह सुनते ही जिला पंचायत सदस्यों व उनके समर्थकों में आक्रेश बन गया और उन्होने सभागार में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गुस्साएं लोगों को शांत कर विवाद को समाप्त कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी, भाजपा विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह, देवेन्द्र निम, तीरथ सिंह, देहरादून भाजपा विधायक खजान सिंह, महापौर संजीव वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक व भाजपा नेता महावीर सिंह राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौ.विजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, एएमए डॉ.सुमन लता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि माजिद अली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश चौधरी, ब्लॉक प्रमुख पति रविन्द्र चौधरी समेत भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ.विरेन्द्र आजम ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here