अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली | भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) आज़ादी के अमृत महोत्सव व स्वच्छ भारत अभियान के तहत आस पास के क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रही है | इसी कड़ी में एनसीएल मुख्यालय में आवासीय परिसर के घरों से निकलने वाले कचरे का बेहतर प्रबंधन व पुनर्चक्रन कर इलाके को गंदगी से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है |
इस पहल के तहत एनसीएल मुख्यालय आवासीय परिसर में स्थित प्रत्येक घर से कचरा एकत्र करके परिसर में ही निर्धारित किए गए स्थान पर एकत्र किया जाता है | यहाँ पर बायोडिग्रेडेबिलिटी के आधार पर अलग-अलग किए गए कचरे को पुनर्चक्रण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ले जाकर इसका उपचार किया जाता है।
यहाँ पर बायोडिग्रेडेबल(गीले) कचरे को खाद में बदल दिया जाता है जिसका उपयोग बागवानी के लिए किया जाता है वहीं प्लास्टिक कचरे को सीमेंट उद्योग व आस पास के उद्योगों में भेज दिया जाता है जिससे उसका समुचित उपयोग हो सके |
स्वच्छता अभियान के तहत ही एनसीएल में कॉलोनी परिसरों को पूरी तरह डस्टबिन मुक्त करने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है | इसके साथ ही आस पास के क्षेत्र में स्वीपिंग व फॉग केनन मशीन का उपयोग , सड़कों के किनारे व मुख्य स्थानों पर साफ सफाई व सौंदर्यीकरण, जगह जगह स्वच्छता संबंधी पेंटिंग बनवाने,सब्जी बाजारों में पार्किंग और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे अनेक कार्य भी किए जा रहे हैं |
Also read