मायब्रांच ने कानपुर में ऑफिस स्पेस की 50वीं लोकेशन लॉन्च  की

0
2548
कानपुर: ऑफिस स्पेस में स्थाकयी समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी, मायब्रांच ने चमड़ा उद्योग के लिए मशहूर कानपुर में अपनी 50वीं लोकेशन का उद्घाटन कर एक महत्वापूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शहर के आर्य नगर में स्थित इस को-वर्किंग लोकेशन का उद्घाटन आज कानपुर के सांसद (लोक सभा सदस्य), श्री सत्यदेव पचौरी ने किया।
इस अवसर पर मायब्रांच के को-फाउंडर, श्री कुशल भार्गव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “हमारे सफर की शुरुआत से ही, हम उन क्षेत्रों में पहुंचना चाहते हैं जहां अभी तक को-वर्किंग की पहुंच नहीं है। हमने उन जगहों पर शेयर्ड सेंटर खोले हैं जहाँ किसी दूसरे ऑफिस स्पेस प्रदाता ने पहल नहीं की है। ऐसा करके हम अपने ग्राहकों के साथ वृद्धि करना चाहते थे और उन्हें स्थाऑयी समाधान प्रदान करने के साथ ही उनकी व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करना चाहते थे। अपने व्यावसायिक सिद्धांत पर खरा उतरते हुए,हमने मेट्रो शहरों सहित सम्पूर्ण भारत में टियर-2 और टियर-3 शहरों में केंद्र खोले हैं।” शहरी स्थान और बुनियादी सुविधाओं के लिए बढ़ती माँग के कारण शेयर्डस्पेनस के इस्तेमाल ने परम्परागत सेल्फं-कंटेन्डथ कार्यालयों की जगह ले ली है। मायब्रांच इस परिवर्तन में सबसे आगे रहा है।
कानपुर केंद्र में 2143 वर्गफुट का क्षेत्र होगा और इसमें 45 सीटें, चार सीटों वाले दो मीटिंग रूम और आठ सीटों वाला एक कांफ्रेंस रूम शामिल हैं।मायब्रांच के सभी केंद्र मीटिंग, सीसीटीवी निगरानी, नाश्ते और बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित हैं। ग्राहकों को उनके अपने-अपने निर्दिष्ट क्षेत्रों में अपने बैनर और साइनेज प्रदर्शित करने का विकल्प दिया गया है। उपभोक्ता की ज़रूरतों के अनुसार स्थान को डिजाईन किया जा सकता है। प्रस्तावित को-वर्किंग स्पेकस 700 वर्गफुट से लेकर 10,000 वर्गफुट तक के हैं। हाल में जबलपुर, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, सलेम, गोरखपुर आदि शहरों में सेंटर्स खोले गए हैं।
कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद टियर-2 और टियर-3 शहरों में माँग बढ़ने के साथ को-वर्किंग कॉन्सेमप्टे में तेजी देखने को मिली। अनेक नियोक्ता अब अपने-अपने कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने की इजाजत दे रहे हैं;  हाइब्रिड मोड के प्रचलन के साथ ज्यामदा से ज्याभदा बिजनेस लचीले कार्यस्थल का विकल्प अपना रहे हैं। को-वर्किंग स्पेलस उद्योग में वर्ष 2023 के अंत तक 50 मिलियन वर्गफुट की और वृद्धि होने काअनुमान है। वर्तमान में, टियर-2 शहरों में 650 से अधिक को-वर्किंग सेंटर्स हैं। फलते-फूलते चमड़ा और कपड़ा कारोबार के लिए मशहूर कानपुर में अनेक दूसरे उद्योगों ने जड़ें जमा ली हैं और अब फल-फूल रहे हैं। कानपुर में बड़ी संख्या में छोटे पैमाने के उद्योग मौजूद हैं और सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास में योगदान कर रहे हैं। औद्योगिक विकास में वृद्धि के कारण अब ऑफिस स्पेस बढ़िया दरों पर मिल रहे हैं। कानपुर में मायब्रांच को-वर्किंग स्थान का खुलना इस शहर में इसकी क्षमता का प्रमाण है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here