युवक की गला रेतकर हत्या

0
1910

 

अवधनामा संवाददाता

रेउसा /सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम जमौली निवासी शिवम उर्फ शिवा पुत्र जयनारायण 30 वर्ष मंगलवार को मजदूरी पर गेहूं काटने के लिए घर से नकला था, जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंचा। परिजन उसे तलाशने निकले, इसी बीच थाना क्षेत्र के ग्राम खुरवलिया के निकट बाग में उन्हें शिवम का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसका बला कटा हुआ था। इससे स्पष्ट हो रहा था, कि शिवम की हत्या गला रेतकर की गई है। शव के करीब ही आला कत्ल व बाइक पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद बाइक मृतक के भांजे रामेन्द्र 28 निवासी कल्हना भवानीपुर थाना रेउसा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रामेंद्र अधिकतर अपने मामा के घर पर ही रहता था। आरोप लगाया जा रहा है कि हत्या उसके भांजे रामेन्द्र ने की है। हत्या की वजह आशनाई बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here