Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurएमजेएफ ला.सन्मति सराफ लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का हुआ...

एमजेएफ ला.सन्मति सराफ लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेंबरशिप ग्रोथ के क्षेत्र में एलसीआईएफ फाउंडेशन में अपनी भूमिका

अपना स्लोगन सहजता से दान करें पर जोर दिया, पत्रकारवार्ता कर बतायी अपनी भविष्य योजनाएं

ललितपुर। बीते दिनों आगरा में आयोजित 28वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस संचेन 2025 में शत-प्रतिशत प्रतिशत मतों से निर्वाचित होकर लायन सन्मति सराफ ने ललितपुर का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गर्वनर सन्मति सराफ, उनकी पत्नी सुनीता सराफ का गुरूवार को ललितपुर पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया। हाई-वे स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ललितपुर के लायंस पदाधिकारियों, समाजसेवियों ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया और मिष्ठान वितरण किया।

इस दौरान लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ ने कहा कि यह कार्य देव, शास्त्र और गुरु के श्रीचरणों में नमन करते हुए तथा अपने माता-पिता, सराफ माता-पिता एवं चाचाजी के आशीर्वाद और संस्कारों को समर्पित है। कहा कि वह अब ललितपुर समेत डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 में आने वाले सभी जनपदों में शिक्षा और पर्यावरण को लेकर कार्य करेंगे। इसके लिए उनके पास एक ठोस विजन है और कार्य करने की इच्छा शक्ति भी मजबूत है। बताया गया कि पिछले 27 वर्षों से सेवाकार्य में निरंतर सक्रिय हैं। 14 मई 2023 को कंडाघाट हिमाचल प्रदेश में सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और 11 मई 2024 को हरिद्वार में फस्र्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए थे। उन्होंने अपने आगामी कार्यकाल के लिए डोनेट विथ ऐसे (सहजता से दान करें) थीम प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दान केवल भौतिक संसाधनों तक सीमित नहीं, बल्कि समय, विचार, रक्त, अंग, शिक्षा, ऊर्जा, तकनीकी कौशल जैसे स्थायी और अस्थायी संसाधनों को समाज के लिए समर्पित करने की सहज प्रेरणा है, यानी सहजता से दान करें।

इसी मंच से डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया जिसमें ई-डायरेक्टरी, कैबिनेट योजना, प्रशिक्षण मॉड्यूल, ई-गवर्नेंस डॉक्युमेंटेशन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा सम्मिलित है। कार्यक्रम में शामिल ला.सन्मति सराफ की पत्नी ला. सुनीता सराफ, पुत्र अदित सराफ, पुत्री कृतिका सराफ को भी फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीआरओ महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुये लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अब जो योजनाएं बनायी जायेंगी, वह जनहित में निश्चित तौर पर कल्याणकारी साबित होंगी। इस दौरान ला.राहुल गुप्ता, ला.दीपक अग्रवाल, ला.सुरेश बाबू जैन, डा.डी.एस.विवेक, ला.कैलाश अग्रवाल, ला.सुधीर मिश्रा, ला.कृष्ण कुमार बंसल, ला.रविन्द्र अलया, ला.राजीव पटवारी, ला.डा. दीपक चौबे, ला.संजीव जैन ममता स्पोट्र्स, ला.सुरेश पटेल, ला.मुकेश मुडऱा, ला.शैलेन्द्र सराफ, ला.उमाशंकर चौबे, ला.के.पी. राजा, ला.अनिल जैन, ला.अनिल जैन डोंगरा, ला.अजय श्रीवास, ला. शिवचरण सोनी, ला.विकास गुप्ता, ला.अखलेश शर्मा, ला.अदित सराफ, ला.लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, ला.फिरोज इकबाल, ला.संजय रसिया, ला.सचिन जैन, ला.अजय, ला.प्रशान्त तिवारी, ला.विनय श्रीवास्तव, ला.संजय रावत, ला.जितेन्द्रसिंह, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू के अलावा पत्रकार साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular