दो बूंद पोलियो की पिलाकर मिशन इंद्रधनुष का हुआ शुभारंभ

0
291

अवधनामा संवाददाता

 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा जिले भर में अभियान

 राबर्ट्सगंज नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हुआ शुभारंभ

सोनभद्र/ब्यूरो भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर, 2023 तक खसरा और रूबेला उन्मूलन के क्रम में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के क्रम में – (9- से 14 अक्टूबर, ) के अक्टूबर, चरण का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार द्वारा राबर्ट्सगंज नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात बच्चों को पोलियो की दो-दो बूँद पिलाकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगवा पाते है उनके लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है जब हम उन्हें छूटे हुए टीके लगाकर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते है ।
कार्यक्रम के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा० गिरधारी लाल ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के अक्टूबर 2023 चरण हेतु कुल 1501 अतिरिक्त सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसमें गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य 3643 एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 16061 है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं MR1, MR2, TD Booster तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों को बी.सी.जी., ओ.पी.वी., पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मिजिल्स / रूबेला, विटामिन ए. पी. सी. बी. का टीका सहित कुल 12 टीके लगाए जाएंगे।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह, अपर / उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डब्ल्यू0एच0ओ0. यूनिसेफ यू०एन०डी०पी०, फार्मासिस्ट मनोज कुमार एवं सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here