जन समस्याओ के लेकर आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भेजा गया ज्ञापन

0
194

Memorandum sent by All India Backward Jan Samaj Party workers regarding public problems

अवधनामा संवाददाता 

सीतापुर(Sitapur)। जन समस्याओ के लेकर आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मे दिया गया ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री सम्बोधित किया गया पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन में कहा गया दलितो व गरीबो की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाये जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी बिसवा रामलखन गौतम ने किया तथा संचालन मण्डल सचिव सियाराम भार्गव ने किया तथा शिवकुमार गौतम राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष, गजराज गौतम राष्ट्रीय भारत विश्व विकास के अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवदेवी, सुमन देवी पूर्व प्रत्याशी हरगाव तथा रामदेवी, शिवकुमार शिवप्यारी, बच्चू लाल, उदल, पप्पू,, जीतू भारतीय, सुरेश कुमार राज तहसील अध्यक्ष लहरपुर, राकेश गौतम, राजू भारती, शिवप्रसाद, जगदीश,  एवं समस्त कार्यकर्तागण एक स्वर में कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही की जाती है। यदि मांग पर दिनांक 01.08.2021 तक कार्यवाही नही होती है तो दिनांक 02.08.2021 को पुनः अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी दिये गये ज्ञापन में दलित मदन लाल पुत्र ऊदे निवासी ग्राम बन्तलिया मजरा कोकानामऊ थाना कमलापुर जिला सीतापुर का है विपक्षी रामलाल द्वारा प्रार्थी के गाटा सं0- 521 पर अवैध कब्जा कर लिया है। प्रार्थी द्वारा अवैध कब्जे को लेकर तहसील सिधौली में प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई प्रार्थी को न्याय दिलाया जायें दिये गये ज्ञापन में कहा कि सरवरी पत्नी स्व0 कासिम निवासी ग्राम अरसेनी थाना पिसावां परगना व तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की है। प्रार्थिनी के गाटा सं0- 163 पर विपक्षी ताज मोहम्मद, सत्तार सिराजू निवासी उपरोक्त ने प्रार्थिनी के भूमि खलिहान पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है जिसे कब्जामुक्त कराया जायें। दलित रामहेत पुत्र नरायन जाति पासी ग्राम पंचायत स्योढा पोस्ट मुण्डेरी थाना मानपुर तहसील बिसवां जिला सीतापुर पर जान लेवा हमला करने वाले विपक्षी देशराज पुत्र श्रीपाल पम्मू पुत्र अम्बर यादव उपेन्द्र पुत्र. देशराज यादव पुनीत पुत्र अम्बर आदि विपक्षी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाये। बिसवां सीतापुर रेलवे पर ओवर ब्रिज बनवाया जाये जनता को आने जाने मे कठिनायो को सामना करना पडता है। ग्राम नरायनपुर मजरा सीतारसोई, तहसील सिधौली थाना कमलापुर परगना बाडी जिला सीतापुर की खलिहान, घूरा गढ्ढा की जमीन खाली करायी जाये तथा विपक्षीगण के मकान गिराकर सभी ग्राम वासियों न्याय मिल सकें गाटा स0-1400, 1401 आदि है।प्रार्थी गजराज पुत्र दुजी निवासी ग्राम मानपुर तेरवा मनिकापुर विकास खण्ड रेउसा तहसील बिसवां थाना थानगावं जिला सीतापुर के निवासी प्रार्थी का वाद न्यायालय तहसीलदार बिसवां जिला सीतापुर के न्यायालय मे विचारधीन है प्रार्थी के वाद में स्टे का आदेश पारित किया जा चुका है विपक्षी क्रान्ती देवी पत्नी रामलोटर दिनेश पुत्र अज्ञात निवासी दायमपुरवा मजरा धमौडा भूमि गाटा सं0- 652 रकबा 1.287 हे0 में पुराने पेडो को बिक्री करके कटवा लिया है विपक्षी से प्रार्थी को उक्त पेडो की धनराशि दिलायी जायें। प्रार्थिनी ममता देवी पत्नी मयंकर निवासी मानपुर तेरवा मनिकापुर विकास खण्ड रेउसा तहसील बिसवां थाना थानगावं जिला सीतापुर की निवासी है प्रार्थिनी गरीबी वश झोपडी डाल कर रह रही है इस एक प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाय। इस मौके पर शिवप्रसाद, मदन लाल, रामहेत, केसर जहां, गजराज, सुरेश कुमार, कमला, सरवरी, सियाराम, ममता आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here