अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. किसान आन्दोलन के पक्ष में पॉप सिंगर रिहाना, अमरीकी उपराष्ट्रपति की रिश्तेदार मीना हैरिस और क्लाइमेट एक्टीविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के मैदान में आ जाने पर भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका न सटीक है और न जिम्मेदाराना है.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इन विरोधों के ज़रिये अपना एजेंडा लागू करने की कोशिश है. ऐसा 26 जनवरी को देखा गया. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के मामलों पर टिप्पणी से पहले तथ्यों का पता लगाना चाहिए. मुद्दों की उचित समझ होनी चाहिए. भारत की संसद ने बहस और चर्चा के बाद कृषि के क्षेत्र में सुधारवादी क़ानून पास किये.
यह भी पढ़ें : यूपी की चीनी मिलों में निकली हैं नौकरियां, करें अप्लाई
यह भी पढ़ें : पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा चौरी चौरा
यह भी पढ़ें : अब गाड़ी चलाते में थूका तो लगेगा इतना जुर्माना
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिरौती के लिए हुई मासूम की हत्या
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इन निहित स्वार्थ समूहों में से कुछ ने अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश की है. ऐसे बाहरी तत्वों से प्रेरित होकर दुनिया के कई हिस्सों में महात्मा गांधी की मूर्तियों को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है.