Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeबी एस पाण्डेय इण्टर कालेज मे अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह...

बी एस पाण्डेय इण्टर कालेज मे अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

लोटन सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक क्षेत्र के ठोठरी बाजार में स्थित बीएस पाण्डेय कन्या इण्टर कॉलेज में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही एवं विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के संस्थापक बुद्धि सागर पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारह तक प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 33 छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी उत्तीर्ण बच्चों को अतिथियों एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की‌। मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सभी छात्र- छात्राओं को अपने अंदर प्रतियोगिता की भावना पैदा करनी होगी और अनुशासन में रहते हुए ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है l उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता हैl इस दौरान प्रबंधक जयशंकर पाण्डेय, प्रधानाचार्य रोहित कुमार यादव, रमाकांत पाण्डेय, रूद्रनरायण पाठक, प्रभात पाण्डेय बब्लू पाण्डेय, पवन पाण्डेय, मनीष चौधरी, कृष्ण लाल, विनय शुक्ल, अब्दुल ख़ां, पूजा पाठक, लता पाण्डेय, प्रिया शुक्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular