Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeकोरोना काल में गरीबों की मदद को आये आगे: ममता

कोरोना काल में गरीबों की मदद को आये आगे: ममता

Mamta should come forward to help the poor in Corona period

अवधनामा संवाददाता

अग्रवाल महिला संगम समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन

सहारनपुर। (Saharanpur) अग्रवाल महिला संगम समिति की संस्थापक अध्यक्ष ममता सिंघल ने कहा कि कोरोना महामारी में संक्रमित रोगियों की मदद को हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिससे की रोगियांे की अधिक से अधिक से मदद हो सके उन्होंने सभी पदाधिकारियों पीडितों की मदद को आगे आने आह्वान किया।

संस्थापक अध्यक्ष ममता सिंघल आॅनलाइन वर्चुअल बैठक में समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि इस संकट काल में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कोविड-19 ग्रस्त लोगों के लिये खाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही टिपिन भेजने की व्यवस्था की जा रही है इसके अलावा दवाईयों व आक्सीजन भी रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। अध्यक्ष उषा गर्ग ने कहा कि हमें सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समिति लगातार वातावरण को शुद्व करने के लिये विगत 11 मई से निरंतर सामूहिक हवन कर कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना कर रही है। सचिव प्रीति गर्ग ने मास्क व सामाजिक दूरी को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि सभी अपनी सुरक्षा के  साथ ही समाज सेवा का कार्य करें। सचिव आरती गोयल व कोषाध्यक्ष साक्षी जैन ने कहा निर्धारित आयु सीमा वाले लोगों को अपना टीकाकरण अवश्य करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है, वह समाज के सबसे बड़े अग्रदूत है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए, उन्हीं के बल पर हम कोरोना से जंग जीत सकते है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर मे हम सभी को समाज के गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्तियों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए। इस दौरान राजकीय नर्सेस संघ की जिलाध्यक्ष सुनयना आलम ने भी अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular