उरई (जालौन)। बाबई रोड़ स्थित सेंगर गेस्ट हाउस सिरसाकलार नगर में सभी सम्मानित व्यापारी भाइयों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी व्यापारियों ने सर्व सम्मति से श्री श्यामा किराना स्टोर के मालिक श्री महेश त्रिपाठी जी को नगर अध्यक्ष चयनित किया।
जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा उन्हें मनोनयन पत्र देकर व्यापारी हित में कार्य करने के लिए कहा गया। आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारी भाइयों को पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया। जल्द ही शेष बची कार्यकारणी को घोषित करने के लिए नगर अध्यक्ष जी से कहा गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री प्रदीप द्विवेदी जी श्री संजीव सिपोलिया जी जिला मीडिया प्रभारी श्री सुधीर पांडेय जी श्री राम कुमार तिवारी जी श्री मोनू मिश्रा जी श्री धर्मेंद्र सेंगर जी श्री प्रमोद पोरवाल जी श्री गजेन्द्र गौतम जी श्री राज शिवहरे जी श्री राम जी सोनी जी श्री सुनील त्रिपाठी जी श्री विकास कुमार श्री रानू कुशवाहा जी श्री भूपेंद्र यज्ञिक जी श्री महेंद्र कुशवाहा जी श्री विक्रम सिंह जी श्री राजू गुप्ता जी अन्य सम्मानित व्यापारी गण उपस्थित रहे।