Sonakshi Sinha की शादी में नहीं दिखे लव-कुश, इस एक्टर ने निभाई भाई की जिम्मेदारी

0
318

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी रचाई। इस कपल की शादी में परिवार के अलावा करीबी दोस्त भी शामिल हुए लेकिन फैंस को एक्ट्रेस के भाई लव और कुश नजर नहीं आए। भाई वाली रस्म एक्टर साकिब सलीम ने निभाई। इस दौरान एक्टर काफी खुश नजर आए। बता दें साकिब सलीम से सोनाक्षी की सालों पुरानी दोस्ती है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात की डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। 23 जून को इस कपल ने अपने-अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में घर पर रजिस्टर्ड मैरिज की। वहीं कुछ देर बाद इस कपल ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज भी साझा की।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद सोशल मीडिया पर कपल्स की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शर्माते हुए फूलों की चादर के बीच अपनी एंट्री करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है और थोड़ी नर्वस भी नजर आ रही हैं।

इस दौरान अभिनेता साकिब सलीम भाई वाली रस्म करते नजर आ रहे हैं। साबिक को देख सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस के दोनों भाई शामिल नहीं हुए। हालांकि, लव और कुश की कोई तस्वीर भी अभी तक सामने नहीं आई है।

पेरेंट्स का लिया आशीर्वाद

इसके अलावा कपल का दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी के पेरेंट्स का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आ रही हैं।

‘मेरा कोई कमेंट या इन्वॉल्वमेंट नहीं है’

बीते दिनों ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी के भाई लव ने इस शादी पर कमेंट करते हुए कहा था कि  , ‘मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं। ऐसी कोई खबर अगर आ रही है तो मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है’।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here