अवधनामा संवाददाता
लोटन सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महदेईया टोला बगही डीह में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे एक लडका घायल हो गया और एक महिला को भी चोट लगी है। घटना रविवार के सुबह की बताई जा रही है।
ग्राम निवासी बगहीडीह के परशुराम, दर्शन, सुदर्शन, संतराम पुत्रगण कम्मल गुप्ता ग्राम निवासी महदेईया के दिवाकर पाण्डेय के बीच में जमीन पैमाईश को लेकर तहसीलदार नौगढ़ के यहां मुकदमा चल रहा था। इसी दौरान पाण्डेय द्वारा निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा था।संतराम के परिवार को जब मालूम हुआ तो पूरा परिवार महिला सहित निर्माण कार्य को रोकने के लिए मौके पर पहुंच गये। गुप्ता ने बताया की मौजूद लोगों द्वारा एक महिला व एक बच्चे को मारने पीटने से चोट लगी है। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लोग मौके से फरार हो गये। घटना के बाद सन्तराम सहित तमाम लोगों ने लोटन कस्बा के पुलिस बूथ के सामने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारे बाजी होने लगी। लोटन पुलिस ने भीड़ देखकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया। जिस पर एसडीएम सदर डा0 ललित कुमार मिश्र व सीओ सदर सुजीत राय मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कहां कि पहले दवा करो। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। चक्का जाम हटने के बाद सीओ सदर व एसडीएम ने विवादित जमीन का निरीक्षण किया गया। एसओ विजय शंकर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज़ कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।