कानपुर में अमेजाॅन कंपनी का चोरी हुआ लाखों का माल बरामद, एक गिरफतार

0
22

सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर अपराधी को नंगला विश्रामपुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से अमेज़ाॅन कम्पनी का चोरी हुए प्लास्टिक के 18 पैकेट में भारी मात्रा में सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर सतवारी रोड निवासी नितेश कुमार पुत्र बाबूराम है। इसके खिलाफ धारा 316 (3) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नितेश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 18 प्लास्टिक की बोरियां बरामद हुई हैं। उसमें कई प्रकार के ब्रांडेड सामान पैक हैं।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अमेज़ाॅन कम्पनी का सामना लेकर पहुंचाने जा रहा था लेकिन कम्पनी का सामना बदलकर उसमें नकली सामान रख कर सप्लाई करता था। असली सामान अपने घर रख लेता था। इसकी शिकायत मिलने पर अमेज़ाॅन कम्पनी के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here