यूपी अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में कल्पना व मनीषा का चयन

0
530

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार सफलता अर्जित कर रहे है, जिसमंे बालिका भी पीछे नही है। इसी के चलते आज जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी कल्पना चौधरी और मनीषा चौधरी का यूपी अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब रहे कि दो क्रिकेट खिलाड़ी कल्पना चौधरी पुत्री महेंद्र सिंह ग्राम सोराना, सरसावा और मनीषा चौधरी पुत्री ओम प्रकाश सिंह, दामोदर कॉलोनी,एसबीडी हॉस्पिटल का चयन यूपी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है। शुक्रवार को एसडीसीए के चैयरमैन मौ.अकरम ने बताया कि यूपी अंडर 19 की टीम का 8 अक्टूबर से हरियाणा के झज्जर में पहला मैच दिल्ली से होगा। एसडीसीए चैयरमेन मौ.अकरम ने चयनित खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिले में महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता, साजिद उमर, राजीव गुप्ता, लतीफ रहमान, राजकुमार राजू, पुण्य गर्ग, सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी, राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपुर, विनय कुमार, सचिन सैनी, रविश राठी, भावना तोमर, राजशेखर, सचिन गर्ग, अर्जुन सिंह, शोएब, अर्जुन चौहान, मुजीब रहमान, मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here